राजगढ़ से पवन राठौर की रिपोर्ट
12 जनवरी को आयोजित होने वाले सूर्य नमस्कार तैयारी के बारे में जानकारी देते हुए श्री अश्विनी दीक्षित विकास खंड योग प्रभारी सरदारपुर ने बताया कि 12 जनवरी 2024 दिन रविवार शासकीय आदेश अनुसार सूर्य नमस्कार का आयोजन शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों/ कॉलेज में होने जा रहा है जिसमें प्रातः 9:00 से 10:30 बजे तक सूर्य नमस्कार का आयोजन किया जाना है उक्त सूर्य नमस्कार का पूर्व अभ्यास श्री दीक्षित द्वारा अपने विद्यालय में छात्राओं को नियमित कराया जा रहा है l ताकि 12 जनवरी 2024 को सूर्य नमस्कार को सही तरीके से विद्यार्थी छात्र/ छात्राएं कर सकें. शासकीय कन्या उ.मा.वि.राजगढ़ कक्षा 6 ठी से लेकर 12 वीं तक में लगभग 600 छात्राओं को नियमित रूप से प्राचार्य श्री सुनील कुमार ओस्तवाल के निर्देशन में पूर्व अभ्यास श्री अश्विनी दीक्षित योगाचार्य के मार्गदर्शन में कराया जा रहा है. वही विकासखंड योग प्रभारी सरदारपुर के नाते श्री दीक्षित ने सभी शासकीय एवं अशासकीय संस्थाओं के प्राचार्य एवं प्रभारी महोदयों को निवेदन किया है कि इस आयोजन अपनी अपनी संस्था एवं स्कूलों / कॉलेज में सफलतम आयोजित करने में सहयोग प्रदान कर संचालित करवाए .