बदनावर में कल होगा महाराणा प्रताप, सरदार पटेल व पत्रकार माथुर की प्रतिमा अनावरण, दो कैबिनेट मंत्री, राज्ससभा सांसद, फ़िल्म अभिनेता राहुलसिंह समेत कई अतिथि होंगे शामिल,

🖊पत्रकार मनोज कवि की कलम से🖊

शुक्रवार को बदनावर में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप, लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल व ख्याति प्राप्त पत्रकार स्व राजेंद्र माथुर की प्रतिमा का अनावरण समारोह आयोजित किया जाएगा। आयोजन को लेकर पूरे शहर को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। आयोजन की तैयारी अंतिम चरणों में चल रही है। कार्यक्रम दोपहर 1 बजे शुरू होगा।

दो कैबिनेट मंत्री समेत कई लोग होंगे शामिल,

नगर परिषद द्वारा सर्व समाज के तत्वावधान में आयोजित इस बड़े आयोजन में प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमनसिंह तोमर, प्रदेश के आदिवासी कल्याण मंत्री नागरसिंह चौहान, राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार, फिल्म अभिनेता राहुल सिंह, प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री राजवर्धनसिंह दत्तीगांव, धार विधायक नीना वर्मा, धरमपुरी विधायक कालू सिंह ठाकुर, झालाराज कंवर प्रतापसिंह झाला तलावदा, मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन अध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार अभिलाष खांडेकर, वरिष्ठ पत्रकार जयदेव कर्णिक, श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष शिवप्रतापसिंह चौहान, पाटीदार समाज के प्रदेश अध्यक्ष कृष्णकांत पाटीदार, जिला पत्रकार संघ अध्यक्ष पंडित छोटू शास्त्री, जिला पंचायत अध्यक्ष सरदारसिंह मेडा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष संगीता पटेल, भाजपा प्रदेश मंत्री जयदीप पटेल, पूर्व केबिनेट मंत्री रंजना बघेल, पूर्व सांसद छतर सिंह दरबार व गजेंद्रसिंह राजूखेड़ी के साथ ही पूर्व विधायक खेमराज पाटीदार, पूर्व राज्यमंत्री महेंद्रसिंह पीपलीपाड़ा,

क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी कमलसिंह पटेल कानवन, जनपद अध्यक्ष आशाकुंवर सोलंकी, समंदरसिंह पटेल उटावद, राजपूत समाज धर्मशाला समिति अध्यक्ष दशरथ सिंह पटेल, राजपूत समाज बदनावर अध्यक्ष अंतरसिंह पवार, धार के वरिष्ठ समाजसेवी विजयसिंह राठौर, वरिष्ठ पत्रकार सचिन देव, पूर्व विधायक मुकामसिंह किराडे, वेलसिंह भुरिया, मुकामसिंह निगवाल, बलवंतसिंह मंडलोई, वेष्णव समाज अध्यक्ष जीपीसिंह राठौर, जनपद उपाध्यक्ष ममता पाटीदार, कुक्षी नगर परिषद अध्यक्ष रेलम चौहान, पाटीदार समाज के क्षेत्रीय अध्यक्ष सुरेश पाटीदार सिमलावदा, समाजसेवी रामेश्वर मुकाती, ईश्वरलाल पाटीदार जाबड़ा, पूर्व जनपद अध्यक्ष संजय मुकाती, महेश रावला, परमानंद पाटीदार, दिनेश पटेल, विक्रम पटेल, ईश्वर कटारा, वीरेंद्र सिंह बघेल, शिवराम कन्नौज, दिनेश गिरवाल, नारायण सिंह कामदार, सरपंच योगेश मुकाती, अर्जुन पाटीदार रावला, मोहनसिंह चौहान, विज्ञान माथुर आदि अतिथि रूप में शामिल होंगे। नगर परिषद अध्यक्ष मीना यादव व उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंहः पंवार ने लोगो से आयोजन में शामिल होने की अपील की है।

बस स्टैंड पर होगी बड़ी सभा,

सबसे पहले अतिथि बड़ी चौपाटी पर महाराणा चौक पर स्थित वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थल पहुंचेंगे। जहां पहले अनावरण किया जाएगा। इसके बाद बस स्टैंड पर लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल व बदनावर में जन्मे देश के ख्याति प्राप्त पत्रकार रहे स्व राजेंद्र माथुर की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। अनवारण पश्चात बस स्टैंड पर सभा होगी। तीनों प्रतिमा स्थलों पर तैयारियां अंतिम चरणों में चल रही है। आयोजन में सर्व समाज को आमंत्रित किया गया है। भव्य आयोजन को लेकर बीते करीब 15 दिनों से शहर में तैयारी चल रही है।

दुल्हन की तरह सजाया जा रहा नगर

बड़ी चौपाटी से बस स्टैंड तक के क्षेत्र को दुल्हन की तरह सजाया गया है तथा विजय स्तंभ पर आकर्षक लाइटिंग लगाई गई है। जगह जगह होर्डिंग, भगवा पताकाएं लगाई जा रही है।

सादलपुर से शुरू होगी रैली,

शुक्रवार को पूर्व मंत्री दत्तीगांव का जन्मदिन भी है। वे काफिले के साथ सादलपुर से अतिथियों के साथ यहां पहुंचेंगे। रैली सादलपुर, खेरोद, मनासा, नागदा, कानवन होकर बदनावर पहुंचेगी। इस दौरान रैली का रास्तेभर गांव गांव स्वागत किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!