अंकित राठौड़ बगड़ी
मौजूद अभीभावको सहित अतिथियों का मनमोह लिया , आयोजन की शुरुआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई , आयोजन के मुख्य अतिथियों मे श्रीमति शैलजा पाठक श्रीमति पुष्पा चौहान श्रीमति वृशाली देशमुख संचालन श्री बी. के. चतुर्वेदी (डायरेक्टर) श्रीमति आशा चतुर्वेदी (प्राचार्या) साथ ही ग्रामीण जन उपस्थित रहे श्री गुरु कृपा हायर सेकेण्डरी स्कूल के संस्थापक वही स्टॉफ मौजूद था , इस दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं में राष्ट्रभक्ति , एवं सांस्कृतिक गीतों पर एक से बढ़कर एक प्रस्तुती दि साथ ही इस दौरान अतिथियों ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए उनके भविष्य को लेकर जानकारियां दी और स्कूल एवं क्षेत्र का नाम रोशन करने की बात कही संस्थापक ने सभी सभी का अभिवादन किया