भोपावर से पवन राठौर की रिपोर्ट
24 जनवरी शुक्रवार को जिला अंधत्व निवारण समिति धार एवं भारतीय मानव अधिकार ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रिंगनोद पर डॉक्टर शीला मुजाल्दा मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी सरदारपुर, डॉक्टर सौरभ बोरासी नेत्र रोग विशेषज्ञ धार के मार्गदर्शन में रखा गया। जिसमें 72 मरीजों का नेत्र परीक्षण एस .के. पाराशर नेत्र चिकित्सा सहायक सरदारपुर द्वारा किया गया जिसमें 24 मरीजों को मोतियाबिंद पाया गया जिन्हें निःशुल्क लेंस प्रत्यारोपण हेतु बस द्वारा शंकरा नेत्र चिकित्सालय इंदौर ले जाया गया। शिविर में मानव अधिकार ट्रस्ट के राष्ट्रीय संयोजक श्री प्रेम वेद एवं तहसील अध्यक्ष राजेंद्र जोशी द्वारा शिविर का उद्घाटन किया गया। शिविर में सभी मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण डॉक्टर शिवम जांगड़े मेडिकल ऑफिसर द्वारा किया गया। शिविर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के समस्त स्टाफ, आशा कार्यकर्ता, आशा सहयोगी का विशेष सहयोग रहा।