भोपावर से पवन राठौर की रिपोर्ट
“कर्म प्रधान विश्व रची राखा, इंसान को कोई नहीं डरा सकता, मनुष्य अपने अच्छे बुरे कर्मों से डरता है। जीवन में कर्म अच्छे होंगे तो भगवान में लगन लगेगी और भगवत भक्ति की प्राप्ति होगी। मनुष्य को अपने अच्छे कर्मों पर ध्यान देना चाहिए।,”
उक्त उद्गार सरदारपुर तहसील के ग्राम भोपावर में राठौर परिवार द्वारा दिनांक 22 जनवरी से 28 जनवरी 2025 तक होने वाली मारू कुमावत धर्मशाला में सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत सत्संग ज्ञान यज्ञ में कथा के तीसरे दिन शुक्रवार को पूज्य गुरुदेव श्री मनीष जी भैय्या दुर्गा धाम परिवार बदनावर ने व्यक्त किया।
शनिवार को श्री कृष्ण जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। संगीतमय भागवत कथा को सुनने के लिए क्षेत्र के सैकड़ो लोग प्रतिदिन कथा स्थल पहुंचकर धर्म लाभ ले रहे हैं ।