भोपावर से पवन राठौर की रिपोर्ट
आध्यात्मिक संगत और भागवत कथा के श्रवण से मनुष्य जन्म को मोक्ष के साथ पुण्यो का लाभ मिलता है , इन्हीं अवधारणाओं के साथ भोपावर नगर स्थित मारू कुमावत धर्मशाला में राठौड परिवार द्वारा 22 जनवरी से 28 जनवरी तक 7 दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन करवाया जा रहा है , जिसमें भागवत कथा वाचक श्री दुर्गा धाम परिवार के मनीष भैया के मुखारविंद से सांसारिक जीवन में रहकर भगवान की लीलाओं को जानकर समझकर किस तरह से बुराइयों से बचा जा सके , बच्चों को आध्यात्मिक शिक्षा के साथ जीवन के मूल्य का पता चले , किस तरह परिवार में सुख समृद्धि और वैभव की प्राप्ति हो समझाया जा रहा हैं , ईसी कड़ी में आज चौथे दिन कथा के माध्यम से भागवताचार्य ने भगवान के गजेंद्र मोक्ष , वामन अवतार , मत्स्य अवतार , राजा हरिश्चंद्र , सहित गंगा प्रकट होने की कथा बताते हुए भगवान श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया , इस दौरान एक सुसज्जित टोकरी में नन्हे मुन्ने बालक को बिठाकर पंडाल में लाया गया , जहां नंद घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की जय कारों से क्षेत्र गुंजायमान हो उठा और नाचते गाते सभी ने भगवान श्री कृष्ण के जय घोष के साथ जन्मोत्सव मनाया , तत्पश्चात महा आरती उतार कर माखन मिश्री का प्रसादी वितरण भी किया और एक दूसरे को भगवान के प्रकोटोत्सव की बधाइयां दी