रिंगनोद से पवन राठौर कि रिपोर्ट
रिंगनोद – नगर के समाजसेवी स्वर्गीय महावीर प्रसाद गर्ग की स्मृति में रात्रि कालीन क्रिकेट टूर्नामेंट का शुक्रवार को समापन हुआ। प्रतियोगिता में फाइनल मुकाबला लाइंस क्लब राजगढ़ और हिंदुस्तान क्रिकेट क्लब रिंगनोद के बीच हुआ जिसमें हिंदुस्तान क्रिकेट क्लब विजेता और उपविजेता लायंस क्रिकेट क्लब राजगढ़ रही साथ ही मेन ऑफ द सीरीज अभिषेक बैरागी, सर्वश्रेष्ठ ऑल राउंडर राहुल दैय्या राजगढ़, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज भूपेंद्र देवड़ा, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हेमंत राजगढ़ और सर्वश्रेष्ठ केच में शुभम हामड रिंगनोद रहे। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शिवांग प्रताप ग्रेवाल,ज्वाला सोलंकी,गोपाल सोलंकी, विष्णु चौधरी,प्रकाश परमार, परवेज लोधी,काना लाल निनामा, गोपाल पटेल,विकाश माहेश्वरी रहे । अतिथियों द्वारा खिलाड़ियों से परिचय किया इसके बाद खिलाड़ियों और ग्रामीणों द्वारा पुष्प माला पहनाकर अतिथियों का स्वागत, सम्मान किया गया। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में प्रथम पुरस्कार सरदारपुर विधायक प्रताप ग्रेवाल की ओर से 21 हजार रुपए, द्वितीय 11 हजार रुपए स्वर्गीय महावीर प्रसाद गर्ग के सुपुत्र हरीश और प्रीतेश गर्ग की ओर से, मैन ऑफ द सीरीज 2500 रुपए भाजपा नेता और ग्राम पंचायत रिंगनोद उप सरपंच प्रतिनिधि ज्वाला सोलंकी की ओर से,सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज को 11 सौ रुपए पूर्व सरपंच काना लाल निनामा की ओर से, ऑलराउंडर का 21 सौ रुपए का पुरस्कार धर्मेंद्र पंवार की ओर से,सर्वश्रेष्ठ कैच को 11 सौ रुपए कांग्रेस नेता अर्जुन गेहलोत की ओर से, सर्वश्रेष्ठ बॉलर को 21 सौ रुपए गोपाल पटेल की ओर से , विजेता उपविजेता सहित सभी सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को ट्रॉफी प्रकाश परमार जनपद पंचायत सदस्य प्रतिनिधि की ओर से दी गई। प्रतियोगिता में कमेंट्री असलम खान और अतीक कुरेशी द्वारा की गई। प्रतियोगिता संपन्न कराने में फारुख कुरैशी, लखन बैरागी, जुनैद कुरैशी,जुबेर कुरेशी, शांतिलाल हामड़, प्रकाश गहलोत, कैफ, विरु ,आलम, नन्द किशोर यादव ,आराइश, जैद,शिवम्, दानिश , अयान,शाहरुख,ऋतिक, जुनैद,रवि , छोटू,साहिल, का विशेष सहयोग रहा।