ऊर्जा मंत्री और धार जिला कलेक्टर को वीडियो कॉल के माध्यम से बच्चों की स्थिति बताई गई

धार (टाण्डा) – मुकेश (धनराज) राठौड़

ऊर्जा मंत्री एवं कलेक्टर धार को पवन ठाकुर के नंबर से संपर्क कर इलाज की व्यवस्था करने को कहा

हाई टेंशन लाइट की चपेट में आने से तीन बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए थे मध्य प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष एवं क्षेत्रीय विधायक उमंग सिंघर अपने क्षेत्र के दौरे के वक्त जानकारी लगने पर गंभीर घायल बच्चों के निवास पर पहुंचे वह बच्चों के हाल-चाल देख कर जानकारी ली तो मालूम हुआ कि इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी शासन प्रशासन के द्वारा इन्हें किसी प्रकार की भी मदद नहीं मिली एवं किसी प्रकार का इलाज में सहयोग न मिला परिवार के द्वारा अपनी आर्थिक स्थिति के अनुसार इलाज करा कर बच्चों को घर ले आए इस बात सुनकर उमंग जी सिंगर को बड़ा दुख हुआ उन्होंने तत्काल मौके से मध्य प्रदेश सरकार में ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर और धार जिला कलेक्टर से दूरभाष पर चर्चा कर उन्हें वीडियो कॉल के माध्यम से बच्चों की वस्तु स्थिति से अवगत कराकर इलाज दिलवाने की बात कही इस बात को लेकर ऊर्जा मंत्री को पवन ठाकुर के नंबर से संपर्क रख कर बच्चों के इलाज की उचित व्यवस्था करने के लिए कहा गया वही नेता प्रतिपक्ष ने पवन ठाकुर से कहा है कि यदि बच्चों को उचित इलाज शासन प्रशासन के द्वारा नहीं दिया जाता है तो मुझे इसकी पूरी जानकारी समय-समय पर देते रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!