रिंगनोद से पवन राठौर कि रिपोर्ट
गणतंत्र दिवस पर्व रिंगनोद में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। गांव के प्रमुख मार्गो से स्कूली बच्चों की प्रभात फेरी निकाल कर जगह-जगह झंडा वंदन कार्यक्रम आयोजित करके मिठाई बाटी गई।ग्राम पंचायत भवन पर सरपंच श्रीमती नेहा मौर्य, एवं उप सरपंच श्रीमती यशोदा बाई ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति पर पूजन करके झंडा वंदन किया। शा.उ.मा. विद्यालय में संस्था प्राचार्या श्रीमती सोना मौर्य, आदिम जाति सेवा सहकारी समिति में प्रबंधक नंदकिशोर सोलंकी, पंडित जवाहरलाल नेहरू व्यायाम शाला में प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष पवन राठौर ने, पुलिस चौकी रिंगनोद पर चौकी प्रभारी गुलाब सिंह बहिड़िया ने, याराना ग्रुप मैंन चौपाटी पर , समाजसेवी एवं पत्रकार श्याम महेश्वरी ने, भारत माता मंदिर पर देवी सिंह डांगी ने, प्रेस क्लब भवन पर अध्यक्ष कमल सोलंकी ने , टोल टैक्स पर रिटायर अध्यापक पंडित दिनेश शर्मा ने झंडा वंदन किया। वही पशु चिकित्सालय, विद्युत केंद्र कार्यालय, स्वास्थ्य विभाग एवं क्षेत्र की प्रमुख प्राइवेट स्कूलों पर संस्था प्रमुखों ने झंडा वंदन किया।