हर्षोल्लास के साथ मना गणतंत्र दिवस,आकर्षक रूप में सजाया थाना

टांडा(धार)- मुकेश (धनराज) राठौड़

नगर में गणतंत्र दिवस का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर नगर के विभिन्न विद्यालयों के द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई। जिसमें बच्चों ने उत्साह के साथ भाग लिया। ग्राम पंचायत टांडा में सरपंच वर्षा लक्की ठाकुर ने झंडा वंदन किया। इस अवसर पर पंचायत प्रांगण को आकर्षक रुप से सजाया गया व जनप्रतिनिधियों व विद्यार्थियों की बैठने की उचित व्यवस्था की गई।

मीसाबंदी स्वर्गीय नवरसिंह चौहान की धर्म पत्नी श्रीमती चन्द्रकला चौहान का सम्मान सरपंच श्रीमती वर्षा लक्की ठाकुर, सचिव इंद्रजीत मंडलोई , पंच माया मनोज द्वारा किया गया। वही टांडा थाना पर थाना प्रभारी कमलेश सिंगार ने, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर डॉ नितिन श्रीवास्तव ने तिरंगा झंडा फहराया। विद्यालयों की प्रभात फेरी नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए अपने अपने विद्यालय पर पहुंची, जहां पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन हुए। प्रभात फेरी में छोटे-छोटे बच्चे तिरंगा झंडा हाथ में लेकर चल रहे थे व जोश से देशभक्ति के नारे लगाए जा रहे थे। इससे पूरा नगर देश भक्ति के नारों से गुंजायमान हो उठा। गणतंत्र दिवस के अवसर पर टांडा थाने को आकर्षक तिरंगा एवं विद्युत साज सज्जा से सजाया गया। उप निरीक्षक भूपेंद्र खरतीया द्वारा स्कूली बच्चों को टांडा थाना परिसर में बुलाकर चॉकलेट , पेन वितरण कर उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!