अंकित राठौड़ बगड़ी
प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव गांव बगड़ी में पीएम श्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बगड़ी में तीन दिवसीय मां सरस्वती व कदम्बेश्वर महादेव प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन 31 जनवरी शुक्रवार से 3 दिन से प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया गया आयोजन के दुसरे दिन जजमानों द्वारा विधि विधान से हवन पूजन कर नगर भ्रमण का आयोजन किया गया आयोजन में डीजे वह बागी सरस्वती माता की प्रतिमा व शिव परिवार बागी मे बिठाकर एक चल समारोह का आयोजन किया गया आयोजन में पीएम श्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्रा वी श्री गुरु कृपा हाई सेकेंडरी स्कूल के छात्र छात्र क्रिएटिव अकैडमी स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सरस्वती माता वेशभूषा पहनकर वह ग्रामीण जन के साथ चल समारोह का आयोजन किया गया जल समारोह का जगह-जगह फूलमाला के साथ स्वागत किया गया डीजे ढोल के डोल की धुन पर थिरकते नजर आये व रविवार को महाप्रस्थिति का आयोजन किया जा रहा है