रिंगनोद से पवन राठौर कि रिपोर्ट
भारत माता युवा मंच समिति रिंगनोद द्वारा तीन दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता में 15555 रुपए का प्रथम पुरस्कार भवानी क्लब खाचरोद खुर्द टीम को देवा सिंगार जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सरदारपुर की ओर से, 8888 रुपए का द्वितीय पुरस्कार भारत माता क्लब को, रिंगनोदचौकी प्रभारी गुलाब सिंह बहिड़िया की ओर से, तृतीय पुरस्कार सेमली पूरा टीम को मुन्ना लाल खराड़ी की ओर से तथा बेस्ट रेडर, बेस्ट कैचर पुरस्कार वितरण ,आयोजन के मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष सरदार सिंह मेड़ा, संजय बघेल, पप्पू गामड़, अरविंद जाट, मदन चोयल, सुनील मेहता आदि की उपस्थिति में खिलाड़ियों एवं टीमों को पुरस्कार वितरण किए गए।