रिंगनोद से पवन राठौर कि रिपोर्ट
मालव माटी के संत श्री कमल किशोर नागर जी के मुखारविंद से रिंगनोद में सन 2004 में हुई भागवत कथा में आधुनिक एवं भव्य श्री श्यामा गौशाला निर्माण की नींव रखी गई थी, जिसका मुर्तरूप पूर्ण होकर दिनांक 3 फरवरी 2025 सोमवार बसंत पंचमी के शुभ मुहूर्त पर्व पर शुभारंभ होने जा रहा है।
नवनिर्मित गौशाला में एक दिवसीय हवन पूजन के साथ ही गौ माता पूजन एवं कन्या भोज का आयोजन कार्यक्रम रखा गया है जिसमें हवन कार्यक्रम में श्री भूरालाल सोलंकी अध्यापक, गोपाल परवार, प्रितेश गर्ग, रमेश लक्षेटा, एवं रमेश भाभर ने गौशाला समिति द्वारा निर्धारित शुल्क प्रदान कर जजमान परिवार बनकर धर्म लाभ लिया है। वही गुरुदेव पंडित कमल किशोर नागर जी के मंशानुरूप गौशाला निर्माण पूर्ण होने पर गुरुदेव दिनांक 14 या 15 फरवरी को अल्प प्रवास के लिए श्री श्यामा गौशाला में पधारेंगे।