“रिंगनोद चौकी के एएसआई अजीतसिंह मालवीय ने महू में कि आत्महत्या”

रिंगनोद से पवन राठौर कि रिपोर्ट

“रिंगनोद चौकी के एएसआई अजीतसिंह मालवीय ने महू में कि आत्महत्या”
सरदारपुर थाना के, रिंगनोद चौकी पर पदस्थ एएसआई अजीतसिंह मालवीय उम्र 40 वर्ष ने महू के किशनगंज थाना क्षेत्र में सोमवार कि दरमियानी रात में फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर ली।
अजीत मालवीय की पत्नी रानी ने बताया कि सोमवार की मध्य रात्रि करीब 2:00 बजे उन्होंने परिवार के साथ सामान्य बातचीत की ओर सोने चले गए।
सोमवार सुबह 11:00 बजे तक जब वे कमरे से बाहर नहीं निकले तो देखा तो वे रोशनदान के एंगल पर ,दुपट्टे से फांसी के फंदे पर लटके हुए थे। हमने फौरन दुपट्टा काटकर शव को नीचे उतारा और पुलिस को सूचित किया।
जानकारी के अनुसार मालवीय कि रविवार को धार भोजशाला में ड्यूटी लगी थी। ड्यूटी खत्म कर वो महू आए थे। यहां शांति नगर में वे पत्नी और 10 साल की बेटी के साथ रहते थे। वे मूल रूप से इंदौर सिरपुर के रहने वाले थे तथा ससुराल महू में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!