एसडीओपी कार्यालय सरदारपुर की टीम द्वारा अवैध रेत परिवहन करते 6 डंपर व 1 ट्रक कोयला परिवहन करते पकड़ा, रेत माफियाओं में मचा हड़कंम”

रिंगनोद से पवन राठौर कि रिपोर्ट

एसडीओपी कार्यालय सरदारपुर की टीम द्वारा अवैध रेत परिवहन करते 6 डंपर व 1 ट्रक कोयला परिवहन करते पकड़ा, रेत माफियाओं में मचा हड़कंम”
कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग सरदारपुर जिला धार (म०प्र०)
एस.डी.ओ.पी. कार्यालय सरदारपुर की टीम द्वारा अवैध रेत परिवहन करते 6 डंपर व 1 ट्रक कोयला परिवहन करते पकडा
अनुभाग सरदारपुर अंतर्गत आम जनता द्वारा आये दिन रिंगनोद भोपावर रोड एवं कुक्षी-राजगढ रोड पर अवैध रेत परिवहन की मौखिक शिकायत प्राप्त हो रही थी जिससे शासन द्वारा निर्मित आमजन के आवागमन के डामर रोड को भारी क्षति हो रही थी जिसके तारत्मय में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय/ उप पुलिस महानिरीक्षक महोदय श्री मनोज कुमार सिंह, अति. पुलिस अधीक्षक महोदय श्री इन्द्रजीतसिंह बाकलवार के मार्गदर्शन में एस.डी.ओ.पी. सरदारपुर द्वारा कार्यालय की टीम के साथ आज दिनांक 06.02.2025 की रात्रि रोड गस्त के दौरान सरदारपुर से रिंगनोद (भोपावर रोड), राजगढ से कुक्षी रोड पर ऑव्हरलोड रेत परिवहन करते कुल 6 डम्फर एवं 1 ट्रक कोयला का पकडे जो की ऑव्हरलोड हालात में थे वही भोपावर रोड स्थित नायरा पेट्रोल पंप के समीप एक डंपर चालक ट्रक छोड़कर भाग गया जिसे खनिज विभाग की टीम की सूचना पर पुलिस चौकी रिंगनोद ने अभिरक्षा में लिया ।ड्रायवरो से रेत व कोयला के परिवहन के संबंध में पुछताछ की गई व वीडियो पंचनामा बनाया गया इनमें से कुछ डम्फरो की रेत परिवहन के संबंध में रॉयल्टी भी नही पाई गई। इसके बाद खनिज विभाग के अधिकारी को सूचना दी गई व थाने पर खनिज विभाग के सुपूर्द किया गया, आगे की कार्यवाही खनिज विभाग धार द्वारा की जा रही हैं।

जप्त/पकडे गये वाहनो की जानकारी :-

वाहन का प्रकार
एमपी11जेडसी6428डम्फर,
आरजे35GA2938डम्फर,जीजे34टी3099डम्फर,आरजे09जी4057डम्फर,आरजे25GA7419डम्फर,जीजे06XX1615ट्रक,आरजे09जीडी6229डम्फर
सराहनीय भूमिका :-
एस.डी.ओ.पी. कार्यालय सरदारपुर की टीम से प्र.आर. 346 बदिया वसुनिया, आर. 446 मुकेश बारिया, आर. 302 दिलीप सिंगार, आर. चालक 948 क्रांतसिंह तोमर एवं सैनिक 152 जगदीश कछावा की सरहानीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!