बदनावर बड़ी चौपाटी पर चाकूबाजी: फाइनेंस बैंक के पैसे जमा करने की बात पर हुआ विवाद,

🖊पत्रकार मनोज कवि की कलम से🖊

बीती रात यहां बड़ी चौपाटी पर फायनेंस बैंक के पैसे रिकवरी की बात को लेकर दो पक्षो में चाकूबाजी व नुकीली वस्तु से मारपीट हुई। विवाद में 4 लोग घायल हुए। पुलिस ने इस मामले में दोनो पक्षो के 6 युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

पुलिस थाने से मिली जानकारी अनुसार एक पक्ष के फरियादी सूरज बैरागी निवासी ग्राम बेगन्दा ने आरोपी धीरेंद्र राठौर, अरविंद राठौर निवासी ग्राम बेगन्दा व बलदेव गुर्जर निवासी बदनावर के खिलाफ रिपोर्ट लिखवाई। जिसमे बताया कि फायनेंस बैंक के रिकवरी के पैसा जमा करने की बात को लेकर आरोपियों ने गालीगलौज कर नुकिली व धारदार वस्तु तथा थप्पड़ मुक्की से मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी।

वही दूसरे पक्ष के धीरेंद्रसिंह राठौर निवासी ग्राम बेगन्दा ने सुरज बैरागी निवासी बेगन्दा, प्रवीण बैरागी बेगन्दा व राहुल राजावत निवासी भिड़ावत के खिलाफ रिपोर्ट लिखवाई की फायनेंस के रसीद के पैसे जमा करने की बात को लेकर आरोपियों ने गाली गलौच देकर चाकू, थप्पड़ मुक्की से मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी। इससे मेरे अलावा बीचबचाव करने आए बलदेव व अरविंद को भी चोंट लगी।

इस संबंध में टीआई अमित सिंह कुशवाह ने चर्चा में बताया कि विवाद की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। दोनो पक्षो की ओर से एक दूसरे के खिलाफ केस दर्ज करवाया गया है। कुल 6 आरोपी बनाए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!