7 वर्षों से फरार इनामी बदमाश गिरफ्तार: Ti नेमा ने गठित की थी टीम

🖊पत्रकार मनोज कवि की कलम से🖊

कानवन पुलिस‼️

कानवन पुलिस थाने के 7 वर्षों से फरार इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में अब कहीं जाकर सफलता मिली है।

आरोपी का नाम रोहित पिता भेरुलाल राजपूत निवासी इंगोरिया जिला उज्जैन बताया गया है। उसके खिलाफ गत 20 सितंबर 2018 को थाना कानवन में नाबालिग फरियादिया की रिपोर्ट पर धारा 354, 354 ग, 507 व 506 भादवि एवं धारा 7/8 पॉक्सो एक्ट के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था। आरोपी घटना दिनांक से ही फरार था। किंतु प्रकरण में विवेचना पूरी कर धार कोर्ट में उसके खिलाफ अभियोग पत्र प्रस्तुत किया गया था। मुखबिर से सूचना मिलने पर टीआई अभय नेमा ने पुलिस टीम गठित कर आरोपी को धर दबोचा। उसे गांव इंगोरिया में ही घर से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। इस कार्रवाई में एएसआई राजेश हाड़ा, प्रधान आरक्षक अमित पाठक, आरक्षक नवीन राठौर, अजयपालसिंह आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!