रिंगनोद से पवन राठौर कि रिपोर्ट
दिल्ली में भाजपा की रिकॉर्ड जीत पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मिठाई मिठाई वितरण किया गया एवं पटाखे फोड़े गए भाजपा के विजय इमली वाला आशीष जैन मदन चौहान ज्वाला सोलंकी ईश्वर मिस्त्री सुनील मेहता श्रीमती प्रेमलता चौहान विनायक कोठारी नारायण सिंह ठाकुर कांतिलाल पटेल माना लाल जी मोला रामू बाबा डॉक्टर भायल और सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे रिंगनोद के कार्य करता हूं मैं बहुत जोश के साथ पटाखे फोड़े गए हम बस स्टैंड यात्री प्रतीक्षालय के यहां मिठाई वितरण किया गया भाजपा युवा नेता आशीष जैन ने बताया कि यह कार्यकर्ताओं की जीत है और आगे वहां आने वाले सभी चुनाव में भारतीय जनता पार्टी अपना परचम लहराएंगे