सरदारपुर से पवन राठौर कि रिपोर्ट
धार जिले के सरदारपुर से प्रतिवर्ष निकलने वाली श्रीबलदेव हनुमान एवं माही माता के सानिध्य मे 28 वी पंचक्रोशी यात्रा शनिवार को सुबह प्रारंभ हुई यात्रियों ने सुबह माही नदी मे आस्था की डुबकी लगाकर पद यात्रियों ने नवग्रह शनि मंदिर ,
बलदेव हनुमान मंदिर , बाबा
रामदेव जी मंदिर , शंकर मंदिर सहित माही माता का पुजन – अर्चन कर हजारों यात्री आरती मे शामिल हुए, यात्रा धर्मध्वजा के साथ नाचते गाते बडी़ संख्या में पद यात्री ,यात्रा पर निकले यात्रा सरदारपुर नगर से होते हुए निकली जिसमें धर्मयात्रा का जगह जगह भव्य स्वागत किया गया ।
यात्रा मे गुजरात राजस्थान मालवा निमाड़ सहित क्षैत्र के हजाँरो श्रृद्धालु शामिल हुए आज सुबह यात्रा बलदेव हनुमान मंदिर से निकली है जो फुलगावड़ी , क्षीर्णेश्वर , कुमारपाट , होते हुए माही नदी उद्गम स्थान मिण्डा में पहुंचेगी जहां पर भोजन प्रसादी कर रात्रि विश्राम के बाद अपने अगले पड़ाव की ओर निकलेगी , यात्रा हर रोज अपने तय स्थान पर रात्रि विश्राम कर आगे बडे़गी माही पंचक्रोशी यात्रा पांच दिन की यात्रा पुरी कर पुनः 12 फरवरी को दोपहर तक सरदारपुर पहुंचेगी जहां पर माही तट पर स्थित श्रीबलदेव हनुमान पर माँ माहीदेव की आरती कर महा प्रसादी का वितरण कर पुर्णहूति पश्चात यात्रा का समापन होगा।