सरदारपुर से पवन राठौर कि रिपोर्ट
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव से भोपाल में सरदारपुर विधानसभा के पूर्व विधायक वेलसिंह भूरिया ने मिलकर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया जिसमें प्रमुख रूप से खरमोर अभ्यारण मुक्त करने हेतु ,राजगढ़ – कुक्षी मार्ग फोरलेन चौकड़ी पर ओवर ब्रिज, सरदारपुर भोपावर मार्ग पर फोरलेन चौकड़ी पर ओवर ब्रिज नहीं होने के कारण आए दिन दुर्घटना होती रहती है जिस पर मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा अधिकारियों को तत्काल निर्देशित कर भारत सरकार को प्रस्ताव भेजकर जल्द ही दोनों ओवर ब्रिज स्वीकृत करने का आश्वासन दिया एवं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को सरदारपुर विधानसभा में विभिन्न विकास कार्यों के भूमि पूजन एवं लोकार्पण करने हेतु भुरिया द्वारा निमंत्रण दिया गया जिसमें मुख्यमंत्री द्वारा मई में आने की सहमती व्यक्त की ।