रिंगनोद से पवन राठौर कि रिपोर्ट
रिंगनोद के अति प्राचीन, चमत्कारी ,संकट मोचन गढ़ीं हनुमान मंदिर में आगामी दिनों में मंदिर के शिखर कलश स्थापना हेतु पांच दिवसीय पंच कुंडात्मक श्री राम मारुति यज्ञ ,हवन पूजन , जप – तप के लिए सुझाव सहयोग एवं धार्मिक अनुष्ठान को पूर्ण गति देने के लिए दिनांक 8 मार्च 2025 शनिवार शाम 6:00 बजे रिंगनोद के पश्चिम में क्षोर में स्थित श्री गढ़ी हनुमान मंदिर परिसर में धर्म सभा का आयोजन रखा गया है।
श्री गढ़ी बालाजी समिति के सदस्यों ने रिंगनोद के समस्त सत्य सनातन धर्म प्राण जनता से अनुरोध किया है कि इस विशेष धर्म सभा में सम्मिलित होकर होने वाले आयोजन में तन मन धन से सहयोग प्रदान कर सहभागिता प्रदान करें।
ज्ञात हो कि वर्ष भर श्री गढ़ी हनुमान मंदिर में प्रत्येक शनिवार एवं मंगलवार को चोला, श्रृंगार, महाप्रसादी एवं महाआरती के आयोजन में ग्रामीण यजमान परिवार लाभ लेते हैं एवं उनकी मन्नतें पूर्ण होती है तथा रामनवमी, हनुमान जयंती आदि पर्व विशेष पर भंडारे अंन्नकूट के आयोजनो में क्षेत्र से हजारों की संख्या में मंदिर परिसर में हुजूम उमड़ता है ।