रिंगनोद से पवन राठौर कि रिपोर्ट
रिंगनोद/ यहां बुधवार शाम को आगामी त्यौहार को लेकर सरदारपुर थाना प्रभारी प्रदीप खन्ना एवं चौकी प्रभारी जी एस भयड़िया के नेतृत्व में आगामी पर्व भगोरिया ,होली , रंगपंचमी,रमजान,ईद आदि को लेकर शांति समिति की बैठक पुलिस चौकी प्रांगण में शाम 5:15 बजे रखी गई। है, जिसमें पुलिस थाना प्रभारी प्रदीप खन्ना एवं चौकी प्रभारी जीएस भयडीयाकी मौजूदगी में आगामी पर्वों अपराधों की रोकथाम एवं अन्य समस्याओं को लेकर चर्चा और सुझाव मांगे गए। साथ ही चौकी प्रभारी ने बैठक में आगामी त्यौहारो को शांति और सौहार्द के साथ मनाने की बात कही। वही एक दिन पहले सुरक्षा को लेकर नगर के प्रमुख मार्गो से फ्लैग मार्च निकला गया। शांति समिति बैठक में भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष मदन चोयल, उपसरपंच प्रतिनिधि ज्वाला सोलंकी, आशीष जैन, हाजी रेहमत खांन, अर्जुन गेहलोत, सादर कालेखा, ईश्वर मिस्त्री, शंकरदास बैरागी, पवन राठौर, असलम खान अन्य गणमान्य नागरिकों एवं चौकी का समस्त स्टाफ मौजूद था।