रिंगनोद से पवन राठौर की रिपोर्ट
आदिवासी लोक संस्कृति का पर्व भगोरिया रिंगनोद में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। भगोरिया पर्व का वर्ष 2025 का अंतिम भगोरिया के रूप में रिंगनोद में क्षेत्र से हजारों की संख्या में आसपास के क्षेत्र से एकत्रित होकर जनजाति समुदाय के लोगों ने मादल के थाप पर, बांसुरी की धुन पर नाच गान के साथ पर्व की बिदाई दी । रिंगनोद का भगोरिया पर्व का अंतिम बाजार होने से सैकड़ो की संख्या में मादल दल पहुंचे थे जिनका ग्राम पंचायत रिंगनोद, जनजाति विकास मंच, नगर कांग्रेस कमेटी, भारतीय जनता पार्टी, सामाजिक सद्भाव समिति रिंगनोद, हिंदू उत्सव समिति आदि संगठनों के कार्यकर्ताओं ने शाल ,श्रीफल, दुपट्टे, भेंट राशि से सम्मानित कर जमकर नृत्य वादन किया। भगोरिया में मिठाई, खिलौने, पान, आदि की जमकर खरीददारी हुई, वही चौकी प्रभारी गुलाब सिंह भयडिया दलबल के साथ मुस्तैद रहे।