अंकित राठौड़ बगड़ी
बगड़ी में रंगपंचमी का पर्व बुधवार को हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया गया।यात्रा की शुरुआत नर्मदेश्वर महादेव पर भगवान कृष्ण की आरती के साथ हुई। इसके बाद यह यात्रा राम मंदिर, कृष्ण मंदिर, अम्बिका धाम और गौरी गंजानद धाम होते हुए बस स्टैशन द्वार पर समाप्त हुई। फाग यात्रा आकर्षक मशीन द्वारा गुलाल उड़ाया जा रहा था युवाओं द्वारा गुलाल रंगों की बौछार ने माहौल को सराबोर कर दिया।जबकि युवा डीजे की धुन पर झूमते दिखे।