रिंगनोद से पवन राठौर कि रिपोर्ट
रिंगनोद नगर के सदर बाजार स्थित शिव शक्ति अंबिका मंदिर पर श्री संकट मोचन हनुमान मंडल द्वारा फाग उत्सव का आयोजन किया गया। हर मंगलवार की तरह नन्हे मुन्ने बच्चों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया एवं पाठ के पश्चात बच्चों महिलाओं और नगर की जनता द्वारा फूलों से होली खेली गई। इस आयोजन में श्री चारभुजा युवा मंडल एवं शिव शक्ति अंबिका मंडल का विशेष सहयोग रहा। फाग उत्सव एवं फूलों से होली खेलने का यह द्वितीय वर्ष था जिसमें आकर्षक राधा कृष्ण की झांकी, विद्युत सजावट और वाद्य यंत्रों के साथ फूलों से होली खेली गई। फाग के भजनों पर सभी भक्तों ने नाच गान के साथ एक दूसरे पर पुष्प वर्षा कर फूलों से होली खेली। होली के बाद फलाहारी एवं दूध की ठंडाई का वितरण किया गया।
ज्ञात हो कि रिंगनोद में बच्चों में धर्म के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से विगत डेढ़ साल से चली आ रही अखंड हनुमान चालीसा का पाठ प्रत्येक मंगलवार को शिव शक्ति अंबिका मंदिर पर किया जाता है जिसमें गांव के गले मोहल्ले से सैकड़ो नन्हे मुन्ने बच्चे एकत्रित होकर हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं।
उक्त जानकारी संकट मोचन हनुमान मंडल के सदस्य व शिव शक्ति अंबिका मंदिर के बाल पुजारी महंत मानव (मन्नू ) व्यास ने दी।