रिपोर्टर अंकित राठौड़ बगड़ी
शीतला माता पूजन के एक दिन पूर्व भजन संध्या का आयोजन किया गया मंदिर में फूलों से सजाया गया सप्तमी के अवसर पर प्रातः काल से ही अधिक संख्या में महिलाओं द्वारा शीतला माता मंदिर में जाकर पूजा अर्चना कर अपने पति की लंबी उम्र की कामना कर घर परिवार के सदस्यों हेतु सुख शांति और समृद्धि हेतु माताजी से मंगल कामनाएं की गई की माताजी का प्रसाद बनाकर ठंडा भोग लगाया गया एवं सभी परिवार वाले एक दिन पूर्व बना हुआ भोजन प्रसादी ग्रहण करते हैं पूर्व से चली आई इस परंपरा को सभी वर्ग समाज पूरी आस्था से मानते हैं