रिपोर्टर अंकित राठौड़ बगड़ी
नालछा :- 23 मार्च 2025 को हिंद की सेवा समिति मां भारती के वीर सपूत अमर शहीद हुतात्मा भगतसिंह, राजगुरु और सुखदेव थापर की याद में बलिदान दिवस, 23 मार्च यानि, देश के लिए लड़ते हुए अपने प्राणों को हंसते-हंसते न्यौछावर करने वाले तीन वीर, भारत के वे सच्चे सपूत थे, जिन्होंने अपनी देशभक्ति और देशप्रेम को अपने प्राणों से भी अधिक महत्व दिया और मातृभूमि के लिए प्राण न्यौछावर कर गए।
आयोजन को लेकर भव्य स्तर की तैयारी की गई है नगर में हो रहे है इस आयोजन को लेकर समिति के द्वारा सभी को अलग-अलग जिम्मेदारियां दी गई है। उक्त आयोजन को लेकर नगर में युवाओं ने पिछले 15 दिवस से सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जा रहा था, इस आयोजन को लेकर मातृशक्ति के द्वारा भी कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है, मातृशक्ति अब घर घर जाकर आयोजन को लेकर निमंत्रण पत्र के साथ पीले चावल रख आयोजन का निमंत्रण दे रही है। वही युवा वर्ग भी अब सामूहिक निमंत्रण देने के लिए घर घर दुकान दुकान पहुंच रहा हे।
ये होंगे मुख्य वक्ता और मुख्य अतिथि।
देश के महान क्रांतिकारियों की याद में होने वाले इस कार्यक्रम मुख्य वक्ता बाबा श्री सत्यनारायण मौर्य और जिला संयोजक सामाजिक सद्भाव समिति धार से श्री जसवीर जी भाटी रहेंगे, वही कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय विधायक कालुसिंह ठाकुर करेंगे, मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष सरदार सिंह मेडा, विशेष अतिथि भूतपूर्व सैनिक बुद्धिचंद सोलंकी, समाजसेवी विजय राठौड़, और नगर के वरिष्ठ समाजसेवी मोहनलाल जी शर्मा रहेंगे।