रिंगनोद से पवन राठौर की रिपोर्ट
धार ज़िले के रिंगनोद स्थित प्रसिद्ध श्री गढ़ी वाले चिंता हरण हनुमानजी महाराज मंदिर में 8 अप्रैल 2025 से 12 अप्रैल 2025 तक पंचकुंडी श्री राम मरुति यज्ञ और शिखर कलश स्थापना का भव्य आयोजन होगा। यह पाँच दिवसीय धार्मिक उत्सव श्रद्धालुओं के लिए आध्यात्मिक ऊर्जा का अनुभव कराने के, साथ मंदिर के शिखर पर कलश स्थापना के ऐतिहासिक क्षण रहेगा। जिसमें 13 प्रकार बोलिया लगाई जाएंगी जो 25 मार्च 2025 को आयोजित की जाएगी। जिसमें ग्राम रिंगनोद की समस्त धर्मावलंबियों का सहयोग रहेगा।
कार्यक्रम में संतो के प्रवचन भजन कीर्तन एव सुंदरकांड का कार्यक्रम होंगे।
रिंगनोद के आस पास के कई गांव से श्रद्धालुओं का आगमन होगा, और यह आयोजन धर्म और संस्कृति के प्रति श्रद्धा और आस्था का प्रतीक बनेगा। आयोजन में धार्मिक विधियों के साथ-साथ नागरिक एकता और समाज सेवा का संदेश भी दिया जाएगा। यह धार्मिक कार्यक्रम न केवल मंदिर की सांस्कृतिक विरासत को समृद्ध करेगा, बल्कि क्षेत्र के आध्यात्मिक और सामाजिक जीवन को भी उजागर करेगा। समस्त जानकारी श्री गढ़ी वाले चिंता हरण हनुमान जी भक्त मंडल द्वारा प्राप्त हुई।