मुकेश (धनराज) राठौड़ टांडा
धार (टाण्डा) भारतीय जनता पार्टी के पूर्व नगर अध्यक्ष एवं सिर्वी समाज के वरिष्ठ श्री मोती लाल जी अगल्चा की धर्मपत्नी
स्वं.श्रीमती जानू बाई अगल्चा की स्मृति में उनके शोक निवारण कार्यक्रम के उपलक्ष्य पर उनके परिवार के द्वारा श्री आई माताजी मंदिर, खेड़ापति हनुमान मंदिर, घाटी वाला शिवालय मंदिर,ऋण मुक्तेश्वर महादेव मंदिर, नरसिंह मंदिर , शीतला माता जी मंदिर, राम मन्दिर एवं ग्राम टांडा के सभी मंदिरों में साथ ही सरस्वती कला मंच टांडा ओंकारेश्वर ट्रस्ट धर्म शाला ओंकारेश्वर ,हरिदास जी समाधि स्थल महेश्वर ,नवदुर्गा मंदिर उज्जैन, आईजी विद्यापीठ राजगढ़ अखिल भारतीय शिक्षा सहायता कोष म.प्र.आदि संस्थाओं को 11 सौ ग्यारह- 11 सौ रुपये की राशी दान की गई । इस अवसर पर ग्राम ईकाई द्वारा पर्यावरण का सन्देश देते हुए, श्री मोती लाल जी अगल्चा व उनके दोनों पुत्र श्री मनोहर अगल्चा एवं श्री दिनेश अगल्चा को एक- एक पौधा भेंट किया गया, शोकनिवारण कार्यक्रम में पधारे सभी आदरणीय महानुभावों द्वारा पुष्पांजलि अर्पित कर दो मिनट का मोन रख कर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित कि गई।