“गुड़ी पड़वा हिन्दु नव वर्ष प्रतिपदा पर रिंगनोद ग्रामोत्सव का दस दिवसीय का आयोजन”

रिंगनोद से पवन राठौर की रिपोर्ट

रिंगनोद (धार) नगर में सामाजिक सांस्कृतिक संस्था हिन्दु उत्सव समिति द्वारा दस दिवसीय रिंगनोद ग्रामोत्सव का आयोजन किया जायेगा जिसके कार्यालय का शुभारंभ रिंगनोद बस स्टैंड पर समिति के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में प.शंकरलालजी व्यास द्वारा प्रभु श्रीराम दरबार का पुजन समिति के परामर्शदाता ईश्वर मिस्त्री,अध्यक्ष मदन चोयल, आशीष जैन,ओमप्रकाश जायसवाल,भानाजी सेप्टा,द्वारा किया गया। आयोजन की जानकारी देते हुए सचिव नन्दकिशोर यादव ने बताया की दस दिन तक चलने वाले कार्यक्रमों में ग्राम पंचायत,सभी शासकीय विभाग व नगर के हिन्दु समाज की सभी जाति, समाज ओर सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं द्वारा भी विभिन्न कार्यक्रम किये जायेंगे, सबसे पहले समाज प्रमुखो की बैठक कर सभी आयोजन की विस्तृत योजना बनाई गयी जिसके लिए विभिन्न समितियों का गठन कर तैयारी प्रारंभ कर दी गयी है। उक्त जानकारी कार्यक्रम के मिडिया प्रमुख निशाल सेठीया द्वारा दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!