सरदारपुर से पवन राठौर की रिपोर्ट
प्रोग्रेसिव पैंशनर ऐसोसिएशन तहसील सरदारपुर का वर्ष 2025 का होली मिलन समारोह ग्राम नरसिंह देवला मे आयोजित किया गया इस अवसर पर जिला पैंशनर कार्यालय को भोपाल स्थानांतरित किये जानें पर विरोध प्रकट करते हुए पैंशनर कार्यालय जिले मे ही रखें जानें की मांग रखी गई सदस्य संख्या बढ़ाए जाने पर जोर दिया गया डी ए सहित विभिन्न मांगों का शीघ्र निराकरण किये जानें हेतू माननीय मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिए जाने का निर्णय लिया गया है अन्यथा आंदोलन हेतू तैयार रहने का आह्वान किया गया इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष श्री प्रेम कुमार वैद्य तहसील अध्यक्ष अशोक पंडित सर और तहसील सरदारपुर के पैंशनर्स साथियों ने भाग लिया महिला प्रतिनिधियों के रूप मे श्रीमती प्रेमलता चौहान, वंदना मंडलोई ,बाबुड़ी बाई के साथ रिंगनोद से श्री मोहनलाल डामर और सरफराज कुरेशी ने सहभागिता की यह जानकारी रिंगनोद शाखा अध्यक्ष सरफराज कुरेशी ने दी।