रिंगनोद से पवन राठौर की रिपोर्ट
रिंगनोद के अति प्राचीन श्री गढ़ीवाले हनुमान मंदिर के शिखर कलश स्थापना एवं श्री राम मारुति पंचकुंडीय महायज्ञ जो कि दिनांक 8 अप्रैल 2025 मंगलवार से प्रारंभ होकर 12 अप्रैल 2025 शनिवार हनुमान जन्मोत्सव के दिन पूर्णाहुति होगी, उसी परिप्रेक्ष्य में श्री शिव शक्ति अंबिका मंदिर परिसर में कार्यक्रम के आयोजन को लेकर बोलिया लगाई गई। जिसमें हवन कुंड में बैठने की प्रधान कुंड की बोली श्री भूरालाल सोलंकी (अध्यापक) ने (75101 रुपए), वायव्य कुंड के प्रथम यजमान शंकर लाल वर्फा( राणा जी) (25001 रु.) एवं द्वितीय यजमान (शाकल्य आहुति) सुरेश मानालाल जी मोलवा,(31101रु.), इसी क्रम में नैऋत्य हवन कुंड पर हरिराम – भाई राधेश्याम पाटीदार (नेताजी ) (22101रु.) एवं दूसरे यजमान के रूप में परिवार के ही दुलीचंद पाटीदार (मामा) ने (27101रु.) बोली लगाई, आग्नेय कुंड की अशोक गोयल (25101रु.) द्वितीय यजमान के रूप में शंकर लाल नंदराम पाटीदार (30101रु.), वही ईशान कुंड की बोली का कृष्णकांत भाई विष्णु दत्त जोशी (31101रु.) एवं द्वितीय यजमान के रूप में शाकल्य की बोली के लिए बगदीराम गंगाराम पाटीदार ने ( 33101रु.) बोली लगाई।
इसी तरह अन्य प्रमुख बोलियो में भगवान के पट खोलना की मुकेश अमृतलाल पाटीदार (42101रु.) बालभोग की बोली अशोक राय बोहरा (झंडे वाले) (9101रु.) भगवान कि प्रथम आरती दाऊ मोलवा बजरंग( दल के समस्त सदस्य) (31001रु.), चंवर ढुलाने कि बलराम दिनेश पाटीदार (6101रु.) , शंख बजाने की रविंद्र पाटीदार (1501रु.) घड़ियाल बजाने की नंदकिशोर बालराम जी पाटीदार (8101रु.) महाप्रसादी वितरण के लिए श्री शिव भक्त भजन एवं सुंदरकांड मंडल सदस्य गण (2101रु.) तथा भगवान को चोला श्रृंगार की बोली (15101रु.) एवं प्रमुख शिखर कलश की बोली (55101रु.) दोनों बोलियो का लाभ मोहनलाल पटेल परिवार ने लिया। ध्वज दंड स्थापना की बोली (61101रु.) मुकेश अमृतलाल पाटीदार , हनुमान गदा स्थापना की बोली ( 12101रु.) ईश्वर मिस्त्री ने बोली बोलकर धर्म लाभ लिया। वही कार्यक्रम कि कुछ अन्य प्रमुख बोलियां एवं नगर चौरासी की बोली के लिए महत्वपूर्ण मीटिंग का आयोजन की रखा गया है जिसके लिए संकट मोचन गढ़ी हनुमान मंदिर के सदस्यों ने ग्रामीणों से बढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है ।