*”श्रीमती संचेती की सेवानिवृत्ति पर विकासखण्ड के समस्त शिक्षको ने ससम्मान दी बिदाई “

रिंगनोद से पवन राठौर की रिपोर्ट

तृतीय श्रेणी कर्मचारी संघ के तहसील अध्यक्ष श्री सुनील जी संचेती की जीवनसंगिनी श्रीमती साधना संचेती प्राथमिक शिक्षिका का सेवानिवृति कार्यक्रम संचेती परिवार द्वारा शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय रिंगनोद में आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि सरदारपुर विधानसभा के लाड़ले व कर्मचारियों की सदा आवाज उठाने वाले विधायक श्री प्रताप जी ग्रेवाल , विशेष अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री लाभु चारण , संकुल प्राचार्य राजगढ़ श्री जे. पी. मानधन्या व तृतीय श्रेणी कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष श्री कैलाश जी चौधरी रहे और कार्यक्रम की अध्यक्षता रिंगनोद की संकुल प्राचार्य श्रीमती सौना मौर्य ने की । कार्यक्रम में संकुल तिरला के संकुल प्राचार्य श्री एम. एल. लोधी , मंडल संयोजक श्री प्रकाश पंवार , पूर्व खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री एन. डी. पाटीदार , तृतीय श्रेणी कर्मचारी संघ के संजय यादव , अरविंद जोशी , समग्र शिक्षक संघ के महेश जोशी , प्रदीप पंवार , डीडी वैरागी लघु वेतन कर्मचारी संघ जिला अध्यक्ष, TWTA की प्रांतीय महासचिव शिरीन कुरैशी,आजाद शिक्षक संघ के अध्यक्ष अनोखीलाल चौधरी व मनीष चौबे , व म.प्र. शिक्षक संघ के अरविंद भावसार रिंगनोद के वरिष्ठ श्री धोका जी व व्यापारी विजय जी इमलीवाला मंचासीन थे ।

कार्यक्रम में अतिथियों ने अपने उद्बोधन में श्रीमती संचेती के बेहतर शैक्षणिक कार्यो की प्रशंसा करते हुए उनके आगामी जीवन के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की । साथ ही उनके स्वस्थ व दीर्घायु रहने की कामना की । संकुल रिंगनोद और ब्लॉक व जिले से आये विभिन्न शिक्षक संघो के पदाधिकारियों जिनमे आत्माराम मेहता , अबरार खान , कैलाश बघेल , नारायण रघुवंशी , भोपालसिंह चौहान, कालूराम मारू , राजपाल राठौड़ , हरीश मारू , मुकेश सक्सेना , नगेन्द्र ठाकुर , पत्रकार पवन राठौर, सुनील माहेश्वरी , कन्हैयालाल पडियार,आदि उपस्थित थे। शिक्षको ने स्मृति चिह्न भेंटकर श्रीमती संचेती को सम्मान दिया ।

संचेती परिवार की ओर से श्रीमती संचेती की कार्यरत संस्था कन्या मा . विद्यालय रिंगनोद व अध्यनरत बालिकाओं के लिए 11111 रुपये का चेक संस्था प्रमुख श्री भूरालाल सोलंकी को प्रदान किया । कार्यक्रम में पधारे समस्त अतिथियों का आभार व्यक्त संस्था के वरिष्ठ शिक्षक श्री पवन जैन ने किया और कार्यक्रम का संचालन श्री लक्ष्मीनारायण पाटीदार ने किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!