रिंगनोद से पवन राठौर की रिपोर्ट
ग्रामोत्सव के अंतर्गत रिंगनोद ग्राम पंचायत एवं हिंदू उत्सव समिति स्वास्थ्य विभाग के तत्वाधान में रक्त समूह परीक्षण शिविर नेत्र परीक्षण शिविर एवं सिकल सेल संबंधित जांच का शुभारंभ सरपंच श्रीमति नेहा मौर्य स्वास्थ्य केन्द्र रिंगनोद के चिकित्सा अधिकारी डां शिवम जांगडे ,नेत्र चिकित्सक सतीश पाराशर ,कार्यक्रम संयोजक अनिल कोठारी ,सामाजिक कार्यकर्ता भागीरथ हामड , हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष मदन चोयल रक्त परीक्षण कार्यक्रम के संयोजक मनीष गर्ग हिंदू उत्सव समिति कार्यकारिणी सदस्य दिनेश फतरोड आदि अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर गो माता की पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया हिंदू उत्सव समिति के कार्यकर्ताओं ने सभी अतिथियो को केसरिया दुपटा भेट कर स्वागत किया अध्यक्ष मदन चोयल ने 10 दिवसीय ग्राम महोत्सव और इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए स्वागत भाषण दिया ।कार्यक्रम का संचालन दिनेश भाटी एंव आभार मनीष गर्ग ने व्यक्त किया ।इस शिविर में स्वास्थ्य विभाग के एंव शंकरा आई सेन्टर के लगभग 20 अधिकारी कर्मचारीयों ने अपनी सेवा दी शिविर संयोजक मनीष गर्ग एवं नेत्र चिकित्सक सतीश पाराशर ने बताया की लगभग 105 लोगो का नेत्र परीक्षण किया गया जिसमें 18 मरीज मोतियाबिन्द निकला हें जिसमे से 10 मरीज आप्रेशन के लिए शंकरा नेत्र चिकित्सालय इन्दौर भेजा गया ।लगभग 225 लोगों का रक्त समूह परीक्षण एंव सिकल सेल बिमारी का परीक्षण किया गया ।