” रिंगनोद नगर में हिन्दू नववर्ष गुड़ी पड़वा के उपलक्ष्य में ग्रामोत्सव का आयोजन किया गया जिसमे विभिन्न धार्मिक आयोजन में ग्रामीणों ने की सहभागिता”

रिंगनोद से पवन राठौर कि रिपोर्ट

रिंगनोद। ग्राम रिंगनोद का स्थापना दिवस ‘ग्रामोत्सव’ हिंदू उत्सव समिति द्वारा वर्ष प्रतिपदा पर रविवार को भव्य रूप से मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न धार्मिक आयोजन संपन्न हुए। आयोजन की शुरुआत प्रातः गांव के 8 अलग-अलग मोहल्लों में मंदिरों पर ग्रामीणों द्वारा नववर्ष का स्वागत सामुहिक रूप से सूर्य नारायण को अर्ध्य देकर किया गया। इस अवसर पर जमकर आतिशबाजी कर निम और मिश्री का प्रसाद वितरित किया। वही 8 मोहल्लों में रंगोली बनाकर मंदिरों में महाआरती की गई।

अहिल्या माता की प्रदर्शनी का हुआ उद्घाटन –
ग्रामोत्सव के तहत दोपहर में नागेश्वरी माता मंदिर परिसर में नव दंपति सम्मेलन का आयोजन हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में नव युगल के साथ ही मातृशक्ति शामिल हुई। आयोजन में मुख्य अथिति विद्या भारती की कुक्षी जिलाध्यक्ष अमृता भावसार रही। वही अथिति के रूप में जिला पंचायत सदस्य गायत्री पुरोहित, ग्राम पंचायत सरपंच नेहा मौर्य, हिंदू उत्सव समिति रिंगनोद की मातृ शक्ति संयोजिका बसंती रामचंद्र यादव भी मंचासीन रही। आयोजन में अतिथियों ने नव दंपति सम्मेलन में कुटुंब प्रबोधन पर अपने विचार व्यक्त किया। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा अहिल्या माता की प्रदर्शनी का उद्घाटन भी किया।

भव्य शोभायात्रा के बाद हुआ विशाल नगर भोज का आयोजन –
आयोजन के तहत दोपहर बाद नागेश्वरी माता मंदिर से भव्य शोभायात्रा निकाली। शोभायात्रा में युवा हाथों में भगवा ध्वज लिए निकले तो युवतियां व महिलाएं सर पर कलश लिए निकली। शोभायात्रा में बैंड बाजो पर ग्रामीणों ने जमकर नृत्य भी किया। शोभायात्रा का गांव में जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। यात्रा गांव के प्रमुख मार्गो से होती हुई पुनः नागेश्वरी माता मंदिर पहुंची। जहां महाआरती में पश्चात विशाल नगर भोज का आयोजन हुआ। नगर भोज में हजारों कि संख्या में सर्व समाज के ग्रामीणों ने शामिल होकर भोजन प्रसादी ग्रहण की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!