” सरदारपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, लूट की घटना करने वाला शातिर गेंग धराया”

रिंगनोद से पवन राठौर कि रिपोर्ट

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय धार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सरदारपुर के सतत मार्गदर्शन में थाना सरदारपुर एवं रिंगनोद चौकी क्षेत्र अंतर्गत लगातार लूट चोरी की घटना हो रही थी इन्हीं घटनाओं के आरोपियों का पता लगाने हेतु जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों एवं श्रीमान एसडीओपी महोदय सरदारपुर विश्वदीप सिंह परिहार के मार्गदर्शन में टीम गठित की गई थी, जिसके तारतम्य में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप खन्ना व चौकी प्रभारी रिंगनोद उप निरीक्षक गुलाब सिंह भयडिया की टीम द्वारा थाना सरदारपुर के 1. अपराध क्रमांक 95 /25 धारा 309( 4 ) बी एन एस 2. अपराध क्रमांक 45 /25 धारा 309(4) बी एन एस के अज्ञात आरोपियों को पकड़ने में मिली बड़ी सफलता। आगे भी चोरी, लूट एवं अन्य फरार आरोपियों की धरपकड़ कार्यवाही जारी रहेगी एवं अन्य संपत्ति संबंधी अपराधों में पूछताछ की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी :-

  1. जितेश उर्फ जितेन पिता इंदर सिंह कन्नौज उम्र 21 साल निवासी बांकी टांडा
  2. विधि का उल्लंघन करने वाला एक बालक
    फरार आरोपी 3. विनेश पिता कुंवर सिंह अलावा निवासी बांकी टांडा
    घटना का विवरण:- आरोपीगण द्वारा दिनांक 25 .3. 2025 को ग्राम लिमड़ीपाड़ा के पास मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति नागु पिता हरसिंह गुंडिया निवासी छोटा माछलिया व उसके साथी के साथ लुटपाट कर मोटरसाइकिल व नगदी रूपये लुटपाट कर फरार हो गये थे ।
    जप्त मश्रुका :- लूटी गई मोटरसाइकिल क्रमांक MP11 ZE 4155 कीमत करीबन 60000 एवं नगदी रूपयो को जप्त किया गया।
    उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी सरदारपुर प्रदीप खन्ना, चौकी प्रभारी रिंगनोद गुलाब सिंह बहिड़िया,उनि नवल सिंह बघेल प्र आ बच्चुसिंह वसुनिया आरक्षक दिलीप, अशोक, योगेश, नंदराम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!