“महिलाओं ने फूलों से सुसज्जित पटलापाति की शोभायात्रा निकाली”

रिंगनोद से पवन राठौर कि रिपोर्ट

रिंगनोद–क्षत्रिय सिर्वी समाज का सबसे बड़ा पर्व गणगौर उत्सव के एक ,दिन पूर्व महिलाओं ने आम के पत्ते और फूलों से पटलापाति सुसज्जित की शाम को ढोल से सभी पटलापातियो को श्री योगमाया मन्दिर चौक प्रांगण में एकत्रित किए ततपश्चात जोरदार आतिशबाजी के साथ शोभायात्रा निकाली जिसमे विशेष ड्रेसकोड में युवक एवं युवतियां गरबा नृत्य करते चल रहे थे एवं महिलाए पटलापाति की सिर पर उठाकर पारम्परिक नृत्य करते चल रही थी एवं बालिकाए दूल्हा दुल्हन बनकर गणगौर एवं ईश्वरजी की भूमिका निभाकर चल रही थी शोभायात्रा का समापन श्री योगमाया मन्दिर चौक प्रांगण में महा आरती एवं महा प्रसादी वितरण कर किया गया ।ततपश्चात समाज के युवकों द्वारा डांडिया रास का आयोजन हुआ और महिलाओं द्वारा सामूहिक गणगौर माता के भजन गाए गए।मंगलवार शुभ मुहूर्त में तीज माता को खड़ा कर पकवान बनाकर गणगौर माता को समाज जनों ने जिमाया एवं धूप ध्यान किया ।शाम को माताजी को ढोल से एकत्रित कर मन्दिर चौक में सीरवी युवापंच ने भोग लगाया एवं महाप्रसादी के रूप में सहभोज का आयोजन हुआ ।रात्रि में गणगौर माता का महिलाओं द्वारा नगर भ्रमण करवाया और चौक में समाज जनों द्वारा नृत्य किया ।जानकारी समाज के कन्हैया पडियार द्वारा दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!