” इंदौर टीम की गौरवमयी जीत: अंकलेश पाटीदार और वंशनज राठौर का शानदार प्रदर्शन”

रिंगनोद से पवन राठौर कि रिपोर्ट

प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती , मन में लगन और धैर्य हो तो विपरीत परिस्थिति में भी अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करके मुकाम हासिल किया जा सकता है एवं दाद बटोरी जा सकती है ऐसा ही एक उदाहरण सरदारपुर तहसील के गांव रिंगनोद के किसान परिवार के होनहार विद्यार्थी जो की इंदौर में अध्यनरत है पढ़ाई के साथ खेल कूद में रुचि होने के कारण इंदौर के चिमनगंज ग्राउंड पर कसरत करके पसीना बहाते हैं हाल ही में राज्य स्तरीय हैंडबॉल में खेल कर श्रेष्ठ प्रदर्शन कर गांव , समाज एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
इंदौर टीम के प्रतिभाशाली खिलाड़ी अंकलेश पाटीदार (पुत्र श्री गौरीशंकर जी पाटीदार), जो ओरिएंटल यूनिवर्सिटी, इंदौर में बी.फार्मा द्वितीय सेमेस्टर के छात्र हैं, ने राज्य हैंडबॉल चैंपियनशिप में बतौर गोलकीपर बेहतरीन प्रदर्शन किया और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। उनके साथ वंशनज राठौर (पुत्र श्री अशोक सिंह जी राठौर) दोनों तहसील सरदारपुर गांव रिंगनोद के निवासी ने दमदार खेल दिखाया।

यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता गत दिनों अशोकनगर में आयोजित हुई, जहाँ इंदौर टीम ने अशोकनगर की टीम को 18-11 के स्कोर से हराकर शानदार जीत दर्ज की। इस अभूतपूर्व प्रदर्शन के साथ इंदौर टीम ने राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया, जिससे पूरे इंदौर का नाम रोशन हुआ।

टीम के कोच राहुल चित्रे और शुभम के मार्गदर्शन में खिलाड़ियों ने कड़ी मेहनत की, जिसकी बदौलत यह शानदार जीत हासिल हुई। टीम की प्रैक्टिस चिमनबाग मैदान पर की जाती थी, जहाँ खिलाड़ियों ने दिन-रात मेहनत कर अपनी रणनीति को मजबूत किया। इस विजेता टीम के कप्तान वासुदेव पाटीदार ने टीम का नेतृत्व करते हुए बेहतरीन खेल दिखाया और खिलाड़ियों को प्रेरित किया।

इंदौर टीम की इस ऐतिहासिक जीत ने यह साबित कर दिया कि कड़ी मेहनत, अनुशासन और सही दिशा में की गई तैयारी से हर लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!