रिपोर्टर अंकित राठौड बगड़ी
द्वारा गौरी गजानन धाम मंदिर परिसर से गणगौर माता का एक विशाल चल समारोह निकल गया बैंड बाजो के साथ चल समारोह शुरू हुआ जिसमें माता के भजन व गरबा नृत्य करते हुए महिलाओं अंबिका धाम अंबिका चौक शीतला माता माता परिसर नर्मदेश्वर महादेव मंदिर बस स्टेशन पर महिलाओं द्वारा पूजा अर्चना की गई एवं गरबा नृत्य किया गया वही बस स्टेशन पर चल समारोह का स्वागत किया गया यहां महिलाओं द्वारा गणगौर माता की पूजा अर्चना कर चल समारोह काली बावड़ी माता मंदिर पहुंचा जहां पर गणगौर माता की पूजा कर महिलाओं द्वारा पानी पिलाया गया