“रिंगनोद में ग्रामोत्सव के अंतर्गत धरती माता पूजन का हुआ आयोजन”

रिंगनोद से पवन राठौर कि रिपोर्ट

विगत दिनों से चल रहे ग्रामोत्सव के तहत कई प्रकार के धार्मिक सामाजिक आध्यात्मिक एवं पर्यावरण संबंधी कार्यक्रम हिंदू उत्सव समिति एवं ग्राम पंचायत के माध्यम से चल रहे हैं इसी के तहत आज गणगौर उत्सव के दूसरे दिन योगमायाम मंदिर प्रांगण में धरती माता पूजन का कार्यक्रम रखा गया , जिसमें सुसज्जित गणगोर पांडल में हिंदू उत्सव समिति के कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता भागीरथ हामड एवं मुख्य वक्ता डाक्टर रामगोपाल वर्मा मालवा प्रांत के गौ सेवा संयोजक , पंडित गिरिराज व्यास द्वारा विधिवत मंत्रोच्चार कर किसानो द्वारा अपने खेतों से पुजित कर लाई गई मिट्टी का पूजन कार्यक्रम संपन्न करवाया गया।
इस अवसर पर मालवा प्रांत के गौ सेवा संयोजक डॉ रामगोपाल वर्मा ने किसानों को जैविक व गौ आधारित खेती के सबंध में विस्‍तृत जानकारी दी ब्‍लाक कृषि विकास अधिकारी श्री राजेश बर्मन ने भुमि परिक्षण एवं नरवाई न जलाने के संम्बंध में जानकारी दी।कृषि विभाग के अधिकारीयो ने किसानों को मिट्टी का सेम्पल केसे व कब लिया जाना चाहिए आदी कई जानकारी दी ।शंकरलाल वर्फा मुख्य यजमान थे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के ललित कोठारी बाबूलाल हामड दिवानसिंग मकवाना घनश्याम छंगाणी भानालाल सेप्टा कानालाल परवार सोनु शर्मा कन्हैयालाल चोयल सहित बडी संख्या में कार्यकर्ता ,ग्रामीण जन व कृषीविभाग की टीम भी उपस्थित थी पुजन पश्‍चात महाआरती कर प्रसादी बांटी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!