रिपोर्टर अंकित राठौड़ बगड़ी
बगड़ी मैं चैत्र नवरात्रि में शितला माता मंदिर में भक्तों द्वारा महा आरती कर भजन संध्या का आयोजन रखा गया जिसमें भजन गायक कपिल अलेरिया व उनकी टीम द्वारा भजनों की एक से एक बढ़कर एक प्रस्तुति दी गई चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है भजन गायक कपिल अलेरिया व उनकी टीम द्वारा भजनों की एक से एक बढ़कर एक प्रस्तुति दी गई चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है दे दे मैया थोड़ा प्यार तेरा क्या घट जाएगा वो है कितनी दीनदयाल सर को झुका लो शेरावाली को मान लो मन की मुरादें पूरी करो