रिंगनोद से पवन राठौर कि रिपोर्ट
घटना का विवरण – श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय धार, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय धार, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सरदारपुर के सतत मार्गदर्शन में थाना सरदारपुर के अंतर्गत रिंगनोद क्षेत्र अंतर्गत अवैध शराब कारोबारियो मे संलिप्ताओ पर अंकुश हेतु रोकथाम अभियान के अंतर्गत लगातार थाना प्रभारीयो को निर्देशित किया जा रहा था, जिसके तारतम्य मे श्रीमान मनोज कुमार सिंह पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक महोदय जिला धार एवं श्रीमान गितेश गर्ग अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय जिला धार के निर्देशन मे श्रीमान विश्वदीप सिंह परिहार अनुविभागीय अधिकारी(पुलिस) महोदय के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप खन्ना व चौकी प्रभारी रिंगनोद उनि गुलाबसिंह भयङिया की टीम द्वारा रिंगनोद क्षैत्र के अंतर्गत अवैध शराब कारोबारियो के विरुध्द आरोपीयांन 1.बादर पिता कालु पचाया जाति पटलिया नि कुमारुण्डी तथा 2.कमलेश पिता बुचा भांबर जाति भील नि तलावपाङा के द्वारा दिनांक 04/05.04.2025 की दरमियानी रात्रि मे तुफान वाहन क्रमांक एम पी 09 बी सी 0663 मे माउंट बीयर केन की कुल 32 पेटी कुल शराब मात्रा 384 बल्क लीटर किमती करीबन 01 लाख तथा कुल जप्त मश्रुका कि कीमत करीबन 07 लाख रुपये के परिवहन करते रतनपुरा से पकङे गये दोनो आरोपियो के विरुध्द थाना सरदारपुर मे अपराध क्रमांक 112/2025 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अपराध पंजीबध्द करने मे मिली बङी सफलता ।
नाम गिरफ्तार आरोपी –1.बादर पिता कालु पचाया जाति पटलिया नि कुमारुण्डी
2.कमलेश पिता बुचा भांबर जाति भील नि तलावपाङा
जप्त मश्रुका – 1. वाहन क्र एम पी 09 बी सी 0663 किमती करीबन 06 लाख
2.माउंट बीयर केन की कुल 32 पेटी शराब मात्रा 384 बल्क लीटर किमती करीबन 01 लाख रुपयें
उक्त सराहनीय कार्य मे थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप खन्ना के निर्देशन मे चौकी प्रभारी रिंगनोद उनि गुलाबसिंह भयङिया, प्र आर गज्जुसिंह वसुनिया, बच्चुसिंह, गौरसिंह, आर. दिलीप बघेल, योगेश, शिव, अशोक तथा नंदराम का महत्वपुर्ण योगदान रहा ।