रिंगनोद से पवन राठौर कि रिपोर्ट
सरदारपुर तहसील के ग्राम रिंगनोद में खेत – खलिहानो के मध्य में अति प्राचीन चिंता हरण श्री गणेश वाले हनुमान जी का मंदिर विराजित हैं, बताया जाता है कि पुराने समय में रिंगनोद गांव की बसाहट इसी मंदिर से शुरू होकर पश्चिम दिशा की ओर अग्रसित थी।
समीप ही ग्राम प्रधान देवता श्री नरसिंह भगवान का मंदिर एवं अति प्राचीन मनकामनेश्वर महादेव मंदिर स्थित है जहां पर गांव की जीवनदायिनी नदी स्थित है। बुजुर्ग लोगों का कहना है कि यहां पर पुराने समय में आमों का विशाल बगीचा था विशालकाय एवं घने वृक्षों के कारण सूर्य की किरणें धरती तक नहीं पहुंच पाती थी, दिन में भी अंधेरा रहता था जिसके कारण इस क्षेत्र का नाम अंधेरा बाग के नाम से लोग जानते हैं। इन्हीं सुनहरी यादों को संजोए ग्रामीण जनों के सहयोग से इसी क्षेत्र के प्रसिद्ध श्री गढ़ी वाले हनुमान मंदिर को नवनिर्मित कर शिखर कलश स्थापना महोत्सव के भव्य आयोजन हेतु सर्वधर्म हिंदू भक्तो द्वारा दिनांक 8 अप्रैल से 12 अप्रैल 2025 हनुमान जयंती तक पांच दिवसीय पंच कुण्डीय महायज्ञ के लिए क्षेत्र के प्रसिद्ध पंडित गिरिराज – शंकरलाल व्यास के आचार्यत्व में आज प्रथम दिवस श्री चारभुजा मंदिर चौक से हाथों में भगवा ध्वजा धारण किए हुए, गांव के प्रमुख मार्गो से बेंड बाजो की धुन पर भक्तो द्वारा नाच गान के साथ व महिलाओं ने सिर पर कलश धारण करके विशाल शोभायात्रा निकाली गई जिसके पुनः आयोजन स्थल पहुंचने पर वेद मंत्रोंच्चारो द्वारा गणेश पूजन, मंडप स्थापना के साथ ही भव्य आयोजन का श्री गणेश हुआ।
शिखर कलश स्थापना महोत्सव में प्रतिदिन हवन पूजन के साथ ही रात्रि में धार्मिक, सांस्कृतिक एवं भक्ति संगीत के साथ भजनों की प्रस्तुतिया विभिन्न मंडलियों द्वारा दी जाएंगी। वही 12 अप्रैल हनुमान जयंती पर प्रातः 9:15 बजे शिखर कलश स्थापना एवं महाप्रसादी के रूप में 11:00 बजे से विशाल भंडारा (नगर चौरासी ) का आयोजन होगा जिसमें क्षेत्र के हज़ारो लोग प्रसादी ग्रहण करेंगे।