रिंगनोद से पवन राठौर कि रिपोर्ट
24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर के जन्म कल्याणक दिवस के अवसर पर रिंगनोद में जैन समाज द्वारा विशाल शोभायात्रा निकल गई तथा कई धार्मिक कार्यक्रम किए गए ।
गुरुवार प्रात: श्री चंदाप्रभु जैन मंदिर में भगवान की स्नात्र पूजा शान्तिकलश केसर पूजा आरती सहित कई धार्मिक क्रियाएं की गई।
समाज जनो द्वारा चंदाप्रभु जैन मंदिर प्रांगण से एक पालकी में भगवान की प्रतिमा विराजित कर शोभायात्रा बेंडबाजो की धुन पर भजनों स्तवनों की गुंज के साथ प्रारंभ हुई जो मेनचोपाटी सदर बाजार होते हुए स्कूल परिसर पहुंची वहां पर भगवान की विभिन्न प्रकार की पूजा आरती मंगलदिवो की बोलीयां बोली गई पश्चात केसर पूजा फूल पूजा धुप पूजा व आरती लाभार्थी परिवार द्वारा की गई तथा प्रभावना दी गई । शोभायात्रा यहां से बस स्टैंड तिजोरी गली होते हुए पुन: श्री चंदाप्रभु मंदिर पहुंची जहां पर भगवान का चैत्य वंदन किया गया पश्चात श्री संघ द्वारा स्वामीवात्सल्य काआयोजन किया गया ।दोपहर मंदिर में भगवान की पंचकल्याणक पूजा एवं सामूहिक सामायिक का आयोजन हुआ कुमारपाल राजा के स्वरूप में लाभार्थी परिवार द्वारा भगवान की आरती एवं मंगल दिवो की आरती की ।