“राजगढ़ के समीप महावीर हनुमान गौशाला में श्री राम कथा में हजारों की संख्या में उमड़ रहा जनसेलाब “

राजगढ़ से पवन राठौर कि रिपोर्ट

श्री महावीर हनुमान गौशाला आश्रम महोत्सव के आज चौथे दिन श्री राम कथा में हजारों की संख्या में श्रद्धालु कथा श्रवण करने पधार रहे हैं साथ में श्री सीताराम नाम जप महायज्ञ का तीसरा दिन हुआ जिसमें आसपास के सर्व समाज के अनुयाई धर्म प्रेमी यज्ञ में आहुति प्रदान करने यज्ञ शाला में भाग लेकर धर्म लाभ प्राप्त कर रहे हैं आज यज्ञ शाला में अग्नि देवता का यगाचार्य के द्वारा मत्रों के द्वारा आवाहन करके अरणी मंथन कर बिना माचिस की तिल्ली लगाए हुए अग्नि प्रज्वलित करवाई जिसका साक्षात्कार लोगों ने ..अपनी आंखों से देखा साक्षात् अग्नि देव प्रकट हुए और सभी यज्ञ साल के कुंड में अग्नि प्रज्वलित की गई अयोध्या से पधारो हुए योगाचार्य द्वारायज्ञ और अनुष्ठान के बारे में बताया मनुष्य अपने जीवन काल में ऐसे अनुष्ठान में लाभ प्राप्त कर अपनी मनोकामनाएं पूर्ण कर सकते हैं अपने परिवार के द्वारा जाने अनजाने में किसी प्रकार की गई गलतियों को ईश्वर ऐसे अनुष्ठान में आहुति प्राप्त कर उनकी गलतियों को माफ कर नया जीवन प्रदान करते हैं सुख शांति का आशीर्वाद देते हैं यह यज्ञ 14 अप्रैल तक रहेगा यज्ञ में बैठने वाले जजमान प्रातः की बेला में उठकर सभी 7:00 बजे पधार रहे हैं और अनुष्ठान में धर्म लाभ प्राप्त कर रहे हैं श्री राम कथा की आज चौथे दिन कथा वाचक श्री माधवी जी पाठक ने बताया आज के समय में इंसान इतना स्वार्थी हो गया है और इतना धंधे में व्यस्त हो गया है कि वह समझ नहीं पा रहा के साथ में क्या ले जाना हे और क्या इकट्ठा कर रहा है और किसके लिए कर रहा है और वह क्या हमेशा रहेगा यह न जानकर भी वह दिन रात इस जुगाड़ में लगा हुआ जबकि मनुष्य जन्म ईश्वर ने इसलिए दिया है दिन भर में से घड़ी दो घड़ी ईश्वर की भक्ति करना चाहिए या धार्मिक सत्संग आयोजन होते हैं वहां जाकर सत्संग का लाभ लेना चाहिए और शांति प्राप्त करना चाहिए और यह सुकून प्राप्त करने के लिए ही मनुष्य जीवन मिलता है अन्य पशु पक्षी इसका आनंद नहीं प्राप्त कर सकते हैं ईश्वर ने मनुष्य को इस प्रकार बनाया है कि वह ऐसे आयोजन में सहभागिता कर उसका आनंद प्राप्त करें और आनंद प्राप्त करना ही चाहिए यही साथ में आएगा आपके और यही याद रहेगा कथा वाचक ने अपनी कथा के दौरान यह भी कहा मनुष्य कमाने के चक्कर में अपने परिवार के बच्चों को संस्कार से वंचित रख रहा है जबकि असली धन वही है और वही इकट्ठा करना चाहिए खुद को भी ऐसे महोत्सव में जाना चाहिए आनंद प्राप्त करना चाहिए अपने परिवार के सदस्यों को भी ले जाना चाहिए और धर्म से जोड़कर रखना चाहिए दिनांक 11 अप्रैल 2025 शुक्रवार को माता जानकी जी एवं प्रभु श्री राम जी का विवाह महोत्सव कथा स्थल पर मनाया जाएगा आप सभी अधिक से अधिक पधारे अपनी विवाह में तो हर कोई जाता है ईश्वर के विवाह महोत्सव में किसी किसी को ही लाभ मिलता है महोत्सव में जाने का मौका मिलता है इसलिए जरूर पधारे श्री महावीर हनुमान गौशाला ट्रस्ट मंडल की ओर से पधारने वाले सभी अतिथियों के लिए सुलभ व्यवस्था की जा रही है प्रतिदिन हजारों श्रद्धालुओं के लिए भोजन प्रसादी की व्यवस्था की जा रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!