गुमानपुरा से पवन राठौर की रिपोर्ट
रिंगनोद। ग्राम गुमानपुरा में श्री हनुमान जन्मोत्सव भव्य रूप से मनाया गया। इस अवसर पर भव्य भंडारे का भी आयोजन हुआ। प्रातः श्री राम मंदिर पर हवन-पूजन एवं अभिषेक हुआ। जिसके बाद गांव में भव्य शोभायात्रा निकाली। शोभायात्रा में चतुर्भुज श्री राम मंदिर मांडू के महामंडलेश्वर 1008 श्री डॉ. नरसिंहदास जी महाराज शामिल हुए, जो सुसज्जित बग्गी में सवार थे। शोभायात्रा गांव में बैंड बाजो पर युवतियां व महिलाएं गरबा करते हुए निकले। शोभायात्रा में क्षेत्रीय विधायक प्रताप ग्रेवाल भी शामिल हुए। शोभायात्रा गांव में भ्रमण कर पुनः श्रीराम मंदिर पहुंची। जहां धर्मसभा का आयोजन हुआ। धर्मसभा में शामिल हुए केंद्रीय राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गुमानपुरा के श्रीराम मंदिर के निर्माण हेतु शासन से अधिक से अधिक राशि प्रदान करने की बात कहते हुए मंदिर परिसर में मांगलिक भवन तथा शौचालय निर्माण हेतु राशि देने की घोषणा की। वही महामंडलेश्वर श्री नरसिंहदास जी महाराज ने कहा कि गांव की समरसता देख बेहद अच्छा लगा है। गांव में ऐसे ही धार्मिक आयोजन होते रहे। उन्होंने कहा कि श्रीराम मंदिर के निर्माण से लेकर इसकी प्रतिष्ठा तक गांव के साथ रहेंगे। धर्मसभा के दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री ठाकुर ने गुमानपुरा के सुंदरकांड मंडल का स्वागत भी किया। कार्यक्रम में स्वागत भाषण नारायण पँवार ने दिया तथा मंदिर निर्माण को लेकर जानकारी लक्षणसिंह राठौड़ ने प्रदान की। कार्यक्रम में विश्वकर्मा बोर्ड के उपाध्यक्ष परमानंद विश्वकर्मा, पूर्व विधायक वेलसिंह भूरिया, वरिष्ठ भाजपा नेता राजेंद्र गर्ग, महाविद्यालय जनभागीदारी समिति अध्यक्ष धर्मेंद्र मंडलोई, समाजसेवी ललित कोठारी, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि देवा सिंघार, नवीन बानिया, राकेश पटेल, राजगढ़ मंडल अध्यक्ष गिरधारी चौधरी, राजगढ़ ग्रामीण मंडल अध्यक्ष मदन चोयल, सरपंच प्रतिनिधि पूनमचंद वास्केल, जनपद सदस्य प्रतिनिधि कलमसिंह मावी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. बाबूलाल परवार ने किया।