रिंगनोद से पवन राठौर कि रिपोर्ट
अति प्राचीन चमत्कारी रिंगनोद के गढ़ीवाले श्री चिंता हरण हनुमान मंदिर में दिनांक 8 अप्रैल मंगलवार से 12 अप्रैल 2025 शनिवार तक पांच दिवसीय शिखर कलश स्थापना एवं श्री राम मारुति पंचकुंडीय महायज्ञ के आयोजन की पूर्णाहुति क्षेत्र के प्रसिद्ध पंडित श्री गिरिराज – शंकर लाल व्यास के आचार्यत्व में संपन्न हुई।
विभिन्न बोलियों बोलकर धर्म लाभ लेने वाले लाभार्थियों द्वारा शिखर कलश स्थापना, हनुमान जी के बल एवं पराक्रम के परिचायक गदा आदि स्थापना , शुभ मुहूर्त में प्रातः 9:15 बजे एवं 10:30 बजे यज्ञ की पूर्णाहुति वेद मंत्रो, गगन भेजी जयकारों के साथ पांच दिवसीय धार्मिक आयोजन की पूर्णाहुति पूर्ण हुई।
इस अवसर पर सरदारपुर क्षेत्र के वर्तमान विधायक प्रताप ग्रेवाल , पूर्व विधायक वेलसिंह भुरिया, महामंडलेश्वर मांडव के श्री नरसिंह दास जी महाराज आदि ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर हनुमान लला के दर्शन किए। महाआरती के पश्चात रिंगनोद नगर के सर्वधर्म समाज जनों ने भोजन प्रसादी के आयोजन नगर चौरासी में हजारों की संख्या में बाबा कि प्रसादी ग्रहण की। वही रिंगनोद के खेड़ापति हनुमान मंदिर, सरकारी मंदिर, राठौर समाज आदि मंदिरों पर भगवान को श्रृंगारित कर चोला चढ़ाकर पूजा अर्चना की गई ।
समीप के गांव उण्डेढ़ के जंगलों में स्थित अति प्राचीन दर्शनीय गोमुख हनुमान मंदिर पर राजगढ़ के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पुरुषोत्तम जी भारद्वाज के सानिध्य में वनवासी बंधुओ ने हनुमान जी को चोला चढ़ाकर अभिषेक करके पूजा अर्चना कर विशाल भंडारे का आयोजन किया ।