रिंगनोद से पवन राठौर कि रिपोर्ट
श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमारसिंह के निर्देशन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गीतेश कुमार गर्ग जिला धार एवं श्रीमान विश्वदीपसिंह परिहार, एसडीओपी सरदारपुर के मार्ग दर्शन में लूट, डकैती/चोरी जैसे अपराधों पर रोकथाम के लिये टीम गठित की गई है।
घटना दिनांक 19/04/2025 व समय को विश्वसनीय मुखबिर से सुचना प्राप्त हुई की रिंगनोद -टाण्डा रोङ वन चौकी के आगे चोट्टियाबयङी के पास रोड़ किनारे बनी सीमेंट की छतरी मे 4-5 लोग बेठे है तथा पास ही में दो मोटर सायकल खड़ी है तथा शराब पी रहे है औऱ बात कर रहे है कि रिंगनोद तरफ से आने वाले वाहनो को रोककर वाहन में बैठे लोगों से रुपये लुटना है बोल रहे थे। सूचना पर विश्वास कर बदमाशों की घेराबंदी की गई दो बदमाश मौका देखकर मोटर सायकल से भाग निकले एवं तीन बदमाश 1. मदन पिता हगरीया अमलीयार जाति भील उम्र 21 साल निवासी देदली के आम्लियापानी, 2. बल्लु उर्फ बालू पिता कालीया अमलियार जाति भील उम्र 19 साल निवासी भुतिया, 3.दिपक पिता राजकुमार लोधी जाति पटेल उम्र 22 साल निवासी गवलीपुरा बाग को गिरफ्तारी किया गया आरोपी मदन पिता हगरिया से एक 12 बोर देशी कट्टा , आरोपी बल्लु उर्फ बालू पिता कालीया से एक सफेद रंग का जिन्दा कारतुस व एक लाल रंग का खाली कारतुस तथा आरोपी दिपक पिता राजकुमार से एक काले रंग की बुलेट मो सा एम पी 09 वी एल 7210 जिसका चौचिस नंबर ME3U3K5C1JH795734 नंबर व इंजन नंबर U3K5C1JH820374 कीमती करिबन 2 लाख रुपये की जप्त किया व मोके पर सील बंद किया तथा घटना स्थल से किंग फिशर स्ट्रांग बियर केन के 2 नग खाली, सफेद प्लेन देशी मदिरा के 2 क्वाटर जिसमे एक क्वाटर मे शराब भरी है तथा दुसरी क्वाटर मे आधी शराब भरी है ।, खाली डिस्पोजल कुल 6 नग, थम्सप का खाली बोतल 1 नग, पानी की बोतल जिसमे आधा बोतल पानी भरा है, बालाजी चिप्स की खाली पैकेट, छोटे बङे कुल 5 पत्थर भाटे, एक सागोन की लठ तथा एक बांस का लठ मुताबिक जप्ती पत्रक के विधिवत जप्त किया जिस पर थाना सरदारपुर अपराध क्रंमाक 134/2025 धारा 310(4),310(5) बीएनएस व 25,27 आर्म्स एक्ट मे कायम कर विवेचना में लिया गया था।
मामले में आरोपी मदन पिता हगरिया से एक 12 बोर देशी कट्टा , आरोपी बल्लु उर्फ बालू पिता कालीया से एक सफेद रंग का जिन्दा कारतुस व एक लाल रंग का खाली कारतुस तथा आरोपी दिपक से एक काले रंग की बुलेट मो सा MP09VL-7210 जिसका चैचिस नंबर ME3U3K5C1JH795734 नंबर व इंजन नंबर U3K5C1JH820374 कीमती करीबन 2 लाख रुपये तथा घटना स्थल से किंग फिशर स्ट्रांग बियर केन के 2 नग खाली, सफेद प्लेन देशी मदिरा के 2 क्वार्टर जिसमे एक क्वार्टर मे शराब भरी है तथा दुसरी क्वाटर मे आधी शराब भरी है व खाली डिस्पोजल कुल 6 नग, थम्सप का खाली बोतल 1 नग, पानी की बोतल जिसमे आधा बोतल पानी भरा है, बालाजी चिप्स की खाली पैकेट, छोटे बङे कुल 5 पत्थर भाटे, एक सागोन की लठ तथा एक बांस का लठ मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त किये गये।
गिरफतार आरोपी: – (1) मदन पिता हगरीया अमलीयार जाति भील उम्र 21 साल निवासी देदली थाना गंधवानी (2) बल्लु उर्फ बालू पिता कालीया अमलियार जाति भील उम्र 19 साल निवासी भुतिया थाना टाण्डा (3)दिपक पिता राजकुमार लोधी जाति पटेल उम्र 22 साल निवासी गवलीपुरा (गिर.षुदा आरोपीयो को न्यायालय पेष किया गया है)
फरार आरोपी:- 1. गनु उर्फ गनिया पिता ईडला जाति भील निवासी भुतिया थाना टाण्डा 2. दिपु पिता सौभान जाति भील निवासी धामाखेङी ।
इनकी रही सराहनीय भूमिका- उक्त आरोपींयों को पकड़ने में थाना सरदारपुर निरीक्षक प्रदीप कुमार खन्ना, ,उप.निरी. गुलाबसिंह भयडिया चौकी प्रभारी रिंगनोद, उप.निरी. जगदीशचन्द्र निनामा, उप.निरी. भारतसिंह हटिला प्र.आर. 649 गज्जुलाल वसुनिया, प्र.आर. 702 गौरसिंह, प्र.आर. 810 बच्चुसिंह चौहान, प्र.आर.182 मोहनसिंह गामड, आर.398 योगेश निगवाल, आर. 395 दिलीप बघेल, आर. 488 शिवजी, आर. 561 प्रताप डोडियार, आर. 981 हरिशंकर बघेल, आर. 1210 सौरभ, आर. 1122 प्रभुलाल, आर. 406 शैतानमल भुरिया, सैनिक गोपाल मारू की सराहनीय भूमिका रही है।